रेखा की जिंदगी में आए ये मर्द (देखिए वीडियो)

फिल्म एक्ट्रेस रेखा की लव लाइफ की लाइन आंकी-बांकी रही है। प्रेम के मामले में वे बदकिस्मत रही हैं। प्रेमियों का साथ ज्यादा दिनों तक नहीं चला। शादी की तो कुछ महीनों में ही पति ने आत्महत्या कर ली।
 
अमिताभ बच्चन से वे सच्चा प्यार करती थीं, लेकिन अमिताभ शादीशुदा हैं। इसके पहले की उनका रिश्ता और आगे बढ़े, अमिताभ का एक्सीडेंट हो गया और वे अपनी पत्नी जया के फिर करीब हो गए। 
 
रेखा की जिंदगी में आए पुरुष के बारे में पेश है यह खास वीडियो। ‍
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी