#Metoo : मोटी और बदसूरत लड़कियां ही कर रही हैं इस तरह की बातें

गायक अभिजीत भट्टाचार्य अपने बड़बोलेपन से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। #Metoo के लपेटे में वे भी आ गए हैं।  एक लड़की ने अभिजीत पर आरोप लगाया है कि कोलकाता के एंटीक्लॉक नामक नाइटक्लब में अभिजीत ने उसके साथ बदतमीजी की थी। बात 1998 की है।  
 
लड़की का कहना है कि जब उसने अभिजीत के साथ डांस करने से मना कर दिया तो अभिजीत ने उसकी कलाई मोड़ते हुए उसे अपनी ओर खींच लिया। उसके बहुत ज्यादा नजदीक आने की कोशिश की और लगभग किस ही कर लिया था। 
 
जब अभिजीत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं जो इस तरह की बातें कर रही हैं वो बदसूरत हैं। मैं तो 1998 में पैदा भी नहीं हुआ था। न तो मैं नाइटक्लब में जाता हूं और न ही फिल्म पार्टियों में। यदि कोई मेरा नाम का इस्तेमाल कर अपनी दाल-रोटी कमा रहा है तो ठीक है।

अभिजीत यही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि कोई मोटा है तो कोई पतला। सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ज्यादातर मोटी और बदसूरत लड़कियां ये कर रही हैं। मैं इनके खिलाफ कोई एक्शन लेकर क्यों इनको चर्चा में लाऊं? 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी