90 के दशक से अपनी आवाज के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर लकी अली इन दिनों अपने एक बयान की वजह से विवादों में फंस गए हैं। हाल ही में लकी अली ने 'ब्राह्मण' शब्द को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'ब्राह्मण' नाम 'इब्राहिम' से लिया गया है। लकी अली की इस पोस्ट के बाद हंगामा मच गया है। लोग इस पोस्ट को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली बता रहे हैं।
लकी अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'ब्राह्मण नाम ब्रह्मा से आता है, जिसे 'अब्राम' से लिया गया है। ये अब्राहम या इब्राहिम से आता है। ब्राह्मण एक वंश हैं इब्राहिम़ अलैहिस्सलाम सब राष्ट्रों के पिता, तो क्यों हर कोई आपस में तर्क किए बिना सिर्फ बहस और लड़ाई किए जा रहा है?
लकी अली ने माफी मांगते हुए लिखा, प्रिय सभी लोग, मुझे एहसास हुआ कि मेरे पोस्ट पर विवाद हो गया है। मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना या गुस्सा दिलाना नहीं था और मुझे इस बात का बहुत खेद है। मैंने लोगों को करीब लाने के इरादे से वो बात कही थी। मुझे अब एहसास हुआ है कि उस पोस्ट में मैं वो मैसेज नहीं दे सका।
उन्होंने लिखा, मैं आगे से इस बात को लेकर सतर्क रहूंगा कि मैं पोस्ट में अपनी बात किस तरह कह रहा हूं क्योंकि मुझे दिख रहा है कि मैंने अपने हिंदू भाई बहनों को नाराज कर दिया है। इसके लिए मैं बहुत दुखी हूं। मैं सभी से प्यार करता हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya