'आर्या 3' की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने सेट पर मौजूद लोगों को भी नहीं बताया

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (16:26 IST)
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर करके खुलासा किया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। एक्ट्रेस को आर्टरी में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज था, इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस को शॉक लगा था और सभी सुष्मिता के जल्द ठीक होने की कामना करने लगे थे। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि सुष्मिता को हार्ट अटैक कब आया था। 

 
वेब सीरीज 'आर्या' में सुष्मिता सेन के को-एक्टर विकास कुमार ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस को 'आर्या 3' के सेट पर हार्ट अटैक आया था। नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू के दौरान विकास कुमार ने कहा कि जब सुष्मिता डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजनकी शूटिंग के लिए जयपुर में थीं तब उनकों दिल का दौरा पड़ा था।
 
विकास कुमार ने बताया कि जब ये हादसा हुआ तो सुष्मिता ने इस बारे में सेट पर भी किसी को जानकारी नहीं दी थी। सेट पर मौजूद पूरी टीम को भी सुष्मिता के हार्ट अटैक के बारे में सोशल मीडिया के जरिए ही पता चल सका। सुष्मिता को खुद भी नहीं पता था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। जब उनकी तबियत बिगड़ी और कुछ टेस्ट किए गए, उसके बाद ही उनका हार्ट अटैक कन्फर्म हो सका।
 
बता दें कि सुष्मिता सेन 47 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज 'आर्या 3' और फिल्म 'ताली' में नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी