'एमएस धोनी' ने रिलीज के पहले ही वसूले 60 करोड़ रुपये

एमएस धोनी द अनटोल्ड का इंतजार सिने प्रेमी और क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर यह फिल्म आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है और नीरज पांडे निर्देशित फिल्म से उम्मीद बहुत जाग गई है। 
 
फिल्म के मेकर्स ने इसे बनाने में 80 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च की है, जिसमें से 60 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ गए हैं। 45 करोड़ रुपये सैटेलाइट्स राइट्स के बदले में प्राप्त हुए और 15 करोड़ रुपये की राशि उन ब्रैंड्स से प्राप्त हुई जो फिल्म से जुड़े हुए हैं। बचे 20 करोड़ रुपये वसूलना फिल्म के लिए बहुत आसान है। यानी कि फिल्म पहले से ही हिट हो गई है। 
धोनी की बायोपिक होने के साथ-साथ इस फिल्म में धोनी के जीवन के उन पहलुओं को भी उजागर किया गया है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। फिल्म को रियलिस्टिक लुक देने के लिए फिल्म को रियल लोकेशन्स पर शूट किया गया है, जैसे रांची में धोनी के घर पर, उनके स्कूल में, खड्‍गपुर स्टेशन पर जहां धोनी टीटी के रूप में कार्यरत थे।
 
फिल्म के दो गाने 'बेसब्रियां' और 'कौन तुझे' पसंद किए जा रहे हैं। अर्जुन पांडे और फॉक्स स्टार स्टुडियोज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म 30 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें