बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक बनाने का ऐलान बीते दिनों फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने किया था। इस फिल्म की कास्टिंग और स्क्रिप्ट को लेकर अक्सर कई जानकारियां सामने आ रही थी। लेकिन अब मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण की तरफ से फिल्म निर्माताओं को मधुबाला की बायोपिक न बनाने के लिए आगाह किया गया है।
उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि मेरी बहन के जीवन पर किसी फिल्म/वेबसीरीज आदि की बात आने पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ मैं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। मधुर ने यह भी खुलासा किया कि मधुबाला की जिंदगी पर आधारित बिना इजाजत के लिखी किताबों और फिल्मों के प्रयास के लिए कुछ बुक पब्लिशर्स और निर्माताओं के खिलाफ पहले से ही कानूनी कार्रवाई जारी है।
मधुर ने बताया कि वो मधुबाला की बायोपिक बनाने जा रही हैं, जिसमें उनके द्वारा किए अच्छे कामों को दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, मधुबाला एक चैरिटेबल शख्सियत थीं, वो अकसर ही लोगों की मदद किया करती थीं। और ये उनका राइट है कि अपनी बहन की जिंदगी को वो लोगों को दिखाएं। वो किसी को हक नहीं देती हैं कि उनपर कोई भी फिल्ममेकर फिल्म बनाए।