माधुरी दीक्षित ने बताया कौन-सा खान है उनका फेवरेट

माधुरी दीक्षित ने तीनों खान, यानी आमिर, सलमान और शाहरुख के साथ फिल्में की हैं। न केवल तीनों खान के साथ उनकी जोड़ी पसंद की गई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली। 
 
अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि तीनों खान में से कौन सा खान बेहतर है? ज्यादातर हीरोइनें इस बात को टाल जाती हैं। माधुरी को हाल ही में अपनी मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के प्रमोशन के दौरान इस सवाल का सामना करना पड़ा और माधुरी ने जवाब भी दे दिया। 
 
माधुरी कहती हैं कि आमिर खान के साथ मैंने दो फिल्में की हैं और वे लवली को-स्टार हैं। सलमान भी हैं, लेकिन सबसे अच्छी मेरी शाहरुख खान से जमती है। 
 
माधुरी के अनुसार उन्हें शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है। वे जेंटलमैन हैं और हमेशा अपनी हीरोइनों का ध्यान रखते हैं। 
 
शाहरुख खान इसीलिए ज्यादातर हीरोइनों के फेवरेट है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी