2) यश राज फिल्म्स भारत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित बैनर है। यह बैनर लोकप्रिय फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। रणबीर ने इस बैनर के लिए पहले 'रॉकेट सिंह सेल्स मैन ऑफ द ईयर' और 'बचना ऐ हसीनों' जैसी फिल्में की थीं। रणबीर को इस समय एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत है, शायद इसीलिए उन्होंने यश राज से हाथ मिलाया है।
3) शमशेरा का टीज़र पोस्टर और टैग लाइन 'करम से डकैत, धरम से आज़ाद' देख पता चलता है कि यह डाकू आधारित फिल्म है। रॉबिनहुड नुमा भी हो सकती है जिसे देसी अंदाज में दिखाया गया है। सत्तर और अस्सी के दशक में इस तरह की फिल्में बना करती थीं। लंबे समय से बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में नहीं बनी हैं। संभव है कि युवा पीढ़ी के लिए यह नया अनुभव रहे।
4) फिल्म के निर्देशन की बागडोर करण मल्होत्रा को सौंपी गई है जिन्होंने यश राज फिल्म्स के लिए तीन फिल्म निर्देशित करने का अनुबंध किया है। करण मल्होत्रा देसी फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने करण जौहर के लिए 'अग्निपथ' और 'ब्रदर्स' फिल्में बनाई थीं, जिसमें से अग्निपथ सफल रही थी जबकि ब्रदर्स असफल।