ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं माधुरी दीक्षित, 'द फेम गेम' में निभाएंगी यह किरदार

गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (17:21 IST)
कोरोना महामारी के दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कई बड़ी फिल्में भी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई है। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं।


माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फेम गेम' के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में माधुरी अनामिका आनंद का किरदार निभाती दिखेंगी।
 
'द फेम गेम' में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और सुहासिनी मुले, मुस्कान जाफरी भी हैं। सीरीज कहानी बॉलीवुड आइकन अनामिका आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास सब है। धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह श्रृंखला उनके स्ट्रीमिंग डेब्यू का प्रतीक है।
 
इस सीरीज को लेकर माधुरी दीक्षित काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अजनबी सी है उसकी दुनिया। अनकही सी है उसकी कहानी। पर अब वो आ रही है अपनी कहानी लेकर दुनिया के सामने। 'द फेम गेम' सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी को होगा, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'

यह भी पढ़िए: 
 
श्वेता तिवारी ब्रा के साइज को लेकर यह क्या बोल गई, मच सकता है बवाल 
 
टॉप 10 सेक्सी एक्ट्रेस हैं कौन सी?
 
टॉप 10 बेस्ट एक्टर्स 2021 के : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान खान को पछाड़ा 
 
जांबाज का सेक्सी सीन फिल्माते समय अनिल कपूर पर क्यों भड़की थीं डिंपल कपाड़िया 
 
दिलीप कुमार की आंखों में देख बार-बार डायलॉग भूल जाते थे अमिताभ बच्चन 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी