बता दें कि शगुफ्ता ने बताया था कि वह पिछले चार साल से आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। 20 साल पहले वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं। अब वह डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा था, सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिनटा) ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया, लेकिन उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे लोग काफी कम पैसों से उनकी मदद कर रहे थे।