वेब सीरीज 'मुंभाई' में मधुरिमा रॉय निभाएंगी यह किरदार

सोमवार, 3 अगस्त 2020 (07:46 IST)
लिटिल थिंग्स 3, इनसाइड एज 2, फोर मोर शॉट्स और कोड एम जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मधुरिमा रॉय अब 'मुंभाई' में दिखाई देंगी। इस वेब सीरीज में वह बार डांसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

 
मधुरिमा ने कहा, मुझे अपनी अब तक की सभी परियोजनाओं में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिला है और यह भी एक और ऐसा ही अवसर है। मैं एक बार डांसर की भूमिका निभा रही हूं, जो कहानी के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण है।
 
उन्होंने कहा, वह स्पष्टवादी है और वह जानती है कि उसे क्या चाहिए। यह मेरे द्वारा अब तक निभाई गई सभी भूमिकाओं से बहुत अलग है, निश्चित रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है। 
 
सीरीज के बारे में बात करते हुए मधुरिमा ने कहा, मुंभाई एक आपराधिक नाटक है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की गहराई दिखाता है और यह कहानी एक पुलिस और अंडरवल्र्ड डॉन के बीच वफादारी और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है। यह अब तक का रोमांचक शूट रहा है, आशा है कि दर्शक इस शो की सराहना करेंगे और इसका आनंद लेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी