मलाइका और अरबाज ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की

मलाइका अरोरा खान और अरबाज खान के बीच पिछले कुछ समय से संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और अब दोनों ने तलाक के लिए आवेदन कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह बांद्रा फैमिली कोर्ट में उन्होंने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी। दोनों ने कहा कि वे अब साथ नहीं रहना चाहते हैं और अपनी शादी को खत्म करना चाहते हैं। अब कोर्ट उन्हें कुछ समय देगी और उसके बाद उन्हें कानूनी रूप से तलाक मिल सकता है। 

 
गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च में जब यह खबर आई कि दोनों अलग हो रहे हैं तो सभी चौंक गए। हालांकि उन्होंने कहा कि वे ब्रेक ले रहे हैं ताकि अपने रिश्ते के बारे में सोच सके। बाद में मलाइका ने अलग होने का मन बना लिया। अरबाज ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन मलाइका नहीं मानी। 
 
सलमान खान, खान परिवार और मलाइका की मां ने भी समझाने की कोशिश की। पार्टियों और डिनर के जरिये दोनों को साथ लाने की कोशिश की। लगा कि सब कुछ सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब दोनों ने तलाक की ओर कदम बढ़ा लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें