यह सुनकर मलाइका ने कहा, चलो ये तो अच्छा है। मैं बहुत जमीनी स्तर की इंसान हूं। जब भी मैं टैरो जैसी चीजों में गई हूं, तो किसी के साथ हो गई हूं।
नाम की स्पेलिंग बदलने की मिली सलाह
न्यूमेरोलॉजिस्ट ने मलाइका को खास सलाह देते हुए कहा कि वह अपने नाम की स्पेलिंग को बदल लें और जल्द से जल्द अपना घर भी बदलें। इन बदलावों को करने से उनकी लव लाइफ शानदार होगी और पॉजीटिव एनर्जी के साथ नए और मजबूत रिश्ते की शुरुआत होगी।