एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट में अश्लीलता, कंटेस्टेंट्स को कहा कामसूत्र की पोजिशन कर के बताओ, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
'बिग बॉस' फेम एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई है। एजाज का यह शो अल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में 'हाउस अरेस्ट' शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
वीडियो में एजाज ने कंटेस्टेंट को सेक्स पोजिशन के बारे में अपना एक्सपेरिएंस और नॉलेज दिखाने के लिए कहा। जब एक कंटेस्टेंट ने कहा कि वह पोजिशन के बारे में नहीं जानती तो एजाज कहते हैं। 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?' इसके बाद एजाज गहना वशिष्ठ को दो अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ पोजिशन दिखाने के लिए कहते है। इसके बाद गहना कंटेस्टेट्स के साथ मिलका सेक्स पोजिशन दिखाने लगती हैं।