टाइगर प्राइवेट स्वभाव के हैं और खूबसूरत जगहों पर जाना पसंद करते हैं। मालदीव्स में बहुत शांति है और किसी भी शांति पसंद इंसान को अपनी तरफ खींच सकती है। टाइगर मालदीव्स जाकर कई तरह की फिटनेस एक्टीविटी का भी मजा लेते रहे। टाइगर फिटनेस को लेकर बहुत अधिक सचेत हैं। मालदीव्स की खूबसूरती उन्हें इतनी भा गई है कि वे यहां बार बार जाना चाहेंगे। मालदीव्स टाइगर के लिए खास ट्रेवल डेस्टीनेशन बन चुका है।