आजतक से बातचीत के दौरान मल्लिका ने कहा आज जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, वो मैंने करियर की शुरुआत में ही की थी। लोग आज की फिल्मों को एस्थेटिक और सेंशुअल करार देते हैं, जबकि मेरी फिल्मों को नीची नजरों से देखा जाता था। अब आप ही देखें, दीपिका पादुकोण की गहराइयां क्या मेरी मर्डर से कम बोल्ड है।
मल्लिका ने कहा, लेकिन दीपिका ने फिल्म की है, तो वो ग्लैमरस हो गई और मेरी फिल्म फूहड़ करार दी गई। आज की फिल्म शूटिंग और मेरे वक्त की फिल्मों की शूटिंग के तरीके में काफी बदलाव देखने को मिला है। मैं जब इंटीमेट सीन्स के लिए सेट पर होती थी, तो वहां महिलाएं कोई होती ही नहीं थी। पूरे सेट पर एक से दो लड़कियां होती होंगी।