डॉक्यूमेंट्री को 'फ्री ए गर्ल मूवमेंट' से जुड़े लोग बना रहे हैं। यह एक डच प्रोजेक्ट है जिसमें महिलाओं के प्रति हिंसा पर रोशनी डाली गई है। जब मल्लिका से पूछा गया कि वह डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा क्यों बनी तो उनका जवाब था, "भारत ऊपर उठने के बहुत करीब है और मैं चाहती हूं कि सभी एक साथ ऊपर उठें। भारत की सही क्षमता तब तक खुलकर बाहर नहीं आ सकती जब तक यहां महिलाएं असुरक्षित हैं। हमें इस विषय में आगे आना होगा। इसके बारे में बात न होना एक समस्या है। हर मिनिट जब हम इसके बारे में कुछ कर नहीं रहे होते हैं तब कहीं एक महिला पर अत्याचार हो रहा होता है। "