बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। इसके बात मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को लेकर एक धमकी भरा मैसेज मिला था। 
	 
	आरोपी की पहचान जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है। उसने हाल ही में टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबरें देखी थी। इसके बाद उसे रंगदारी मांगने का विचार आया। आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा और इसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। 
	 
	अधिकारियों ने को बताया कि पुलिस ने मैसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू की, लेकिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से एक 'माफी' वाला मैसज मिला जिसमें लिखा था कि गलती से ऐसा हुआ। जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे मुंबई लाया जाएगा।