इस गाने में मंदाकिनी के साथ उनके बेटे रब्बिल ठाकुर को भी देखा जाएगा। मंदाकिनी ने सोशल मीडिया पर अपने कमबैक प्रोजेक्ट 'मां और मा' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसके ऊपर लिखा है, 'मंदाकिनी वापस आ गई।'
एक अन्य पोस्टर साझा करते हुए मंदाकिनी ने लिखा है, पोस्टर पर अपना फीडबैक कमेंट दीजिए। जानना पसंद करूंगी। मंदाकिनी ने अपने कमबैक के बारे में बताया, मैं डायरेक्टर सजन अग्रवाल जी के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं। मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। लेकिन आखिर हम साथ काम कर रहे हैं। 'मां ओ मां' एक बेहद खूबसूरत गाना है और मुझे तुरंत इससे प्यार हो गया। इस गाने का सबसे खूबसूरत हिस्सा यह है कि मेरा बेटा इसमें लीड रोल निभा रहा है।