न्यूज एजेंसी एएनआई संग बात करते हुए कुणाल ने कहा, नमस्कार, मैं कुणाल गोस्वामी। दुर्भाग्यवश मेरे पिता मनोज कुमार जी का देहांत हो गया आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में। वो अस्वस्थ थे काफी टाइम से लेकिन बड़ी शिद्दत से उन्होंने हर चीज का मुकाबला किया है और भगवान की कृपा है, शिरडी बाबा की दया है कि वह चैन से आराम से इस दुनिया से गए। कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा। साईं राम।