अब फवाद खान फिल्म 'अबीर गुलाल' से करबी 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता अमेय खोपकर ने पोस्ट किया, कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में रिलीज नहीं होंगी, कुछ लोग नाक में दम कर लेते हैं। फिर उन्हें कूड़े में फेंकने का काम मनसे के सिपाहियों को ही करना होगा और हम करेंगे। करते रहेंगे।
मीडिया से बात करते हुए अमेय ने कहा, हमें इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता चला, जब मेकर्स ने इसका ऐलान किया। लेकिन हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर को दिखाया गया है। किसी भी हालत में ये फिल्म हमारे राज्य में रिलीज नहीं होगी।
वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, भारत में पाकिस्तान के प्रति दूर तक फैली हुई नफरत है। जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते। अगर केंद्र सरकार के पास इस पर कोई नीति है, तो उसे लागू किया जाना चाहिए। पाकिस्तानी फिल्मों को भारत में रिलीज किया जाना चाहिए या उनके कलाकारों को यहां काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए, इसका फैसला सरकार को ही करना चाहिए।