25 साल की ईश्वरी ने प्रेमाछे साइड इफेक्ट्स से मराठी फिल्मों में डेब्यू किया था। खबरों की मानें तो वे एक हिन्दी और मराठी फिल्म में काम कर रही थी, जिसकी शूटिंग दोनों ने हाल ही में पूरी की थी। ईश्वरी पुणे में रहती थीं। वहीं उनके होने वाली पति शुभम नांदेड़ सिटी इलाके में रहते थे।