मयूर साखरे को मिला बड़ा मौका

सुरेश वाडकर इंस्टीट्यूट से संगीत का प्रशिक्षण लेने वाले मयूर साखरे को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में गाने का मौका मिला है। 'यमला पगला दीवाना' और 'तनु वेड्स मनु' में बैकिंग वोकलिस्ट रह चुके मयूर ने 'बाजीराव मस्तानी' में 'गजानना' का मराठी वर्जन और 'फितूरी' में अपनी आवाज दी है।  
मयूर बताते हैं, 'मैंने स्टुडियो में पहले गाने रिकॉर्ड नहीं किए बल्कि गानों की शूटिंग के दौरान लाइव गाने गाए। मुझे 15 बार गाना गाने पड़े। बाद में गानों को स्टुडियो में रिकॉर्ड किया गया।' 
 
मयूर मराठी फिल्म 'फैमिली आ रही है' में भी गाना गा रहे हैं। यह उनका पहला मराठी प्रोजेक्ट है। इसके पहले वे कुछ मराठी अलबम्स में गा चुके हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें