मिथुन चक्रवर्ती की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘बेस्टसेलर’ का टीजर रिलीज

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (16:06 IST)
प्राइम वीडियो ने आगामी अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'बेस्टसेलर' के एक दिलचस्प और कुतूहल भरे टीजर से पर्दा हटाया है। सीरीज के प्रीकर्सर के तौर पर यह टीजर 'बेस्टसेलर' लिखने में लगने वाली मेहनत की एक झलक दिखाता है। 

 
यह एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करता है जो दर्शकों को यकीनन आखिर तक बांध कर रखेगी। 18 फरवरी को रहस्य खुलते वक्त इसे जरूर देखें। केंद्रीय भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी सहित बेमिसाल कलाकारों की फौज से सुसज्जित ‘बेस्टसेलर’ बेहद रोमांचक और नए जमाने की एक थ्रिलर है, जो ऐसी दुनिया रचती है।
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित और मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित आठ-एपिसोड वाली यह सीरीज 18 फरवरी से भारत तथा 240 देशों एवं क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी।

यह भी पढ़िए :
श्याम सिंघा रॉय फिल्म समीक्षा
 
फिल्म पाकीज़ा के 50 साल: पाकीजा और मीनाकुमारी के बारे में कई अनसुने किस्से 
 
फरवरी ओटीटी कैलेंडर: जानिए कब रिलीज होगी अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, मिथुन, माधुरी, तापसी की फिल्में और वेबसीरिज 
 
2021 के टॉप 10 टीवी शो: तारक मेहता ने अमिताभ और सलमान के शो को पछाड़ा 
 
उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी