बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने 38 करोड़ की प्रॉपर्टी शिल्पा शेट्टी के नाम की है। राज कुंद्रा ने शिल्पा के नाम एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 5 फ्लैट ट्रांसफर किए हैं। ये फ्लैट्स जुहू में स्थित ओशन व्यू नाम की इमारत में है।
खबरों के अनुसार स्क्वायरफीटइंडिया के संस्थापक वरुण सिंह ने कहा है, लगभग 5,996 वर्ग फुट के एरिया को राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के नाम कर दिया है। इन प्रॉपर्टीज में से एक घर उनका वर्तमान बंगला है, जो उनके आधिकारिक पते के तौर पर पंजीकृत है। शिल्पा ने ट्रांसफर डीड पर 1.9 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।