बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। यह फिल्म बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने जा रही है।
खबरों के अनुसार 'लाल सिंह चड्ढा' में मोना सिंह आमिर की मां के रोल में दिखेंगी। आमिर खान की उम्र जहां 56 साल है, वहीं उनकी मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अभी सिर्फ 40 साल की हैं। मोना और आमिर फिल्म थ्री इडियट्स में भी साथ काम कर चुके हैं।