खबरों के अनुसार, बिग बॉस की वोटिंग लिस्ट लीक हो गई है। इस लिस्ट में उम्मीदवारों को मिले वोटों के हिसाब से स्थान दिए गए हैं। सबसे ज्यादा वोट मोनालिसा को मिल रहे हैं जो साबित कर रहे हैं कि मोनालिसा बिग बॉस में जीत सकती हैं। दूसरे स्थान पर वीजे बानी होंगी और तीसरे स्थान पर मानवीर गुज्जर। चौथे स्थान पर रोहन मेहरा और मनु पंजाबी हो सकते हैं वही नितिभा कौल पांचवा स्थान पर कब्जा कर सकती हैं। लोपा मुद्रा को मिल सकता है छठवां स्थान और सांतवे पर स्वामी ओम ने जगह बनाई है।