Munjya box office collection: आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है, जब कोई बिना बड़ी स्टार-कास्ट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर लेती है।
शरवरी ने बताया, मैं बहुत उत्साहित थी, यह रोमांचकारी और निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था। लेकिन मैं पहले दिन नर्वस एनर्जी से भरी हुई थी, क्योंकि मुझे मुंज्या के रूप में सेट पर जाना था। जब मुंज्या शारीरिक रूप लेता है तब वह मैं थी, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था।
शरवरी ने कहा, मुझे लगता है, यह एक शानदार अनुभव था। मुझे लोगों को डराना था, लेकिन साथ ही उन्हें हंसाना भी था, जो इस भूमिका का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था, लेकिन दर्शकों से मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर मैं बहुत अभिभूत और आभारी हूं।
शरवरी ने मुंज्या के गेटअप को लेकर कहा, मुंज्या जैसा दिखने के लिए रोजाना पांच घंटे से अधिक समय तक मेकअप करना पड़ता था। जब मुंज्या के लिए प्रोस्थेटिक्स किए जा रहे थे तो हर रोज सुबह इसमें पांच घंटे लगा करते थे। सभी प्रोस्थेटिक को एक एक करके जोड़ा जाता था। इसके बाद पूरे प्रोस्थेटिक मेकअप को हटाने में डेढ़ घंटा लगता था।