जवान असली हीरो... हम तो नकली हैं: नाना पाटेकर

नाना पाटेकर मुंहफट हैं और अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। किसी भी विषय पर अपनी राय देते समय वे फायदे या नुकसान के बारे में नहीं सोचते और यही वजह है कि फिल्म अभिनेताओं के बीच उनकी एक अलग पहचान है। 
हाल ही में उनके सामना पत्रकारों से हुआ। इस समय पत्रकारों के पास सबसे बढ़िया सवाल पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर है जिनकी वजह से बॉलीवुड दो भागों में विभाजित है। कुछ का मानना है कि कलाकारों के लिए क्या सरहद? ये राजनीति से दूर हैं और इन्हें भारतीय फिल्मों में काम देते रहना चाहिए। दूसरी ओर कुछ लोग खिलाफ हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहा है और अब समय आ गया है कि पाकिस्तानी कलाकारों को उनके देश भेज दिया जाए। इसी तरह का सवाल नाना से पूछा गया। 
 
नाना ने कहा- 'पाकिस्तानी कलाकारों की बात बाद में, पहले मेरा देश। इसके सिवाय मैं किसी को नहीं जानता और न ही जानना चाहूंगा। हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह इतने से हैं। हमारी कोई कीमत नहीं है।' 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए नाना कहते हैं 'मैंने ढाई साल सेना में गुजारे हैं। ये जवान हमारे सबसे बड़े हीरो हैं, असली हीरो हैं। हम तो नकली लोग हैं। तुम इस पर मत ध्यान मत दो कि हम क्या मोल रहे हैं। तुम्हें समझ आ ही गया होगा कि मैं किसकी बात कर रहा हूं। हम जो पटर-पटर करते हैं उस पर ध्यान मत दो। इतनी अहमियत मत दो किसी को। उनकी औकात नहीं है उतनी अहमियत की।' 
 
जाहिर सी बात है नाना का इशारा सलमान खान, करण जौहर सहित उन बॉलीवुड से जुड़े लोगों की ओर है जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें