अभिनेत्री नंदिता दास अपने पति से हुई अलग

मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (06:52 IST)
मुंबई। अभिनेत्री नंदिता दास और उनके पति सुबोध मस्कारा ने शादी के सात साल बाद अलग होने का फैसला किया है। सुबोध एक उद्यमी और अभिनेता हैं।
दोनों का छह साल का एक बेटा विहान है। नंदिता ने एक बयान में कहा, शादी के सात साल बाद सुबोध और मैंने मैत्रीपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया। हमारा बेटा हमारी पहली प्राथमिकता है...यह सच है कि अलग होना कभी भी आसान नहीं होता, तब और भी जब आपका कोई बच्चा हो। लेकिन मुझे खुशी है कि हम मैत्रीपूर्ण तरीके से अलग हुए।
 
उन्होंने कहा, हमारे लिए हमारा बेटा हमारी मुख्य चिंता है और हम उसकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं मुझे उम्मीद है इस समय हमारी निजता का सम्मान किया जाएगा। नंदिता ने पहली बार 2002 में सौम्य सेन से शादी की थी। दोनों का 2007 में तलाक हो गया। अभिनेत्री ने इसके बाद 2010 में सुबोध से शादी की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें