अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी नानी की तेलुगु फिल्म 'टक जगदीश'

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (16:59 IST)
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नेचुरल स्टार नानी अपने प्रशंसकों को खुश कर देंगे, क्योंकि उनकी बहुप्रतीक्षित तेलुगु फेमिली ड्रामा 'टक जगदीश' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रशंसकों को टक जगदीश की एक छोटी-सी झलक साझा करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है। 

 
इस टीजर में नानी अपने ऑन-स्क्रीन किरदार को पेश करते हुए दर्शकों को एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाने का संकेत दे रहे हैं। नानी-स्टारर यह फेमिली ड्रामा अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 सितंबर, 2021 से अपने खास वैश्विक प्रीमियर के लिए तैयार है।
 
शिव निर्वाना के द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले साहू गारापति और हरीश पेड्डी ने बनाई है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, थिरुवीर, वैष्णवी चैतन्य, देवदर्शिनी और डेनियल बालाजी के साथ नानी, रितु वर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी