अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कार्ड शेयर किया है। इस पर लिखा है कि अपारशक्ति और आकृति 27 अगस्त, 2021 को अरजोई ए खुराना का प्यार से स्वागत करते हैं। एक्टर ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम अर्जोई ए खुराना रखा है।