एक्ट्रेस के साथ डॉक्टर भी हैं साई पल्लवी, बिना मेकअप कर लेती हैं फिल्म की शूटिंग, ठुकरा दिया था फेयरनेस क्रीम का एड
साउथ की नेचुरल ब्यूटी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी 9 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी साई पल्लवी 33 साल की हो गई हैं। वह जल्द ही फिल्म 'रामायण' से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही है।
साईं पल्लवी को पहली फिल्म मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही मिली थी। साई जब जॉर्जिया में पढ़ाई कर रही थीं, तब 2014 में उन्हें मलयालम फिल्म 'प्रेमम' का ऑफर मिला था। साई ने कॉलेज की छुट्टियों के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की। इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ की बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
ठुकरा दिया था फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन
साई पल्लवी को साल 2019 में एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑफर मिला था। इसके लिए 2 से 3 करोड़ रुपए मिल रहे थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह इस तरह की चीजों को प्रमोट नहीं करेंगी।
फिल्मों में नहीं करतीं मेकअप
साई पल्लवी फिल्मों में अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती हैं। उन्होंने बताया था कि वो फिल्मों में भी मेकअप नहीं करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो सिर्फ आई लाइनर और बिंदी लगाती हैं। क्योंकि एक समय के बाद ब्राइट लाइट्स की वजह से आंखें छोटी दिखने लगती हैं तो आंखें विजिबल दिखें इसीलिए आई लाइनर लगाती हूं।