बता दें कि फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऊपरवाला उनके परिवार वालों को ताकत दे। मेरी सभी से यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग में घी डालने का काम न करें। ये आम लोगों की जिंदगी का सवाल है। काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे।