श्वेता ने एक अखबार में लिखा है कि नव्या एक सामान्य टीनएजर है जो अपने दोस्तों के साथ समय बिताती है, लेकिन उनके फोटो को वेबसाइट्स 'हॉट पिक्चर्स ऑफ नव्या' और 'नव्या की वाइल्ड पार्टी' जैसे कैप्शन के साथ प्रकाशित करती हैं।
श्वेता के अनुसार समुद्र किनारे स्विमसूट पहनना और दोस्तों के साथ पाउट बनाते हुए फोटो खिंचाना एक सामान्य टीनएज का व्यवहार है। यदि नव्या भी ऐसा करती हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन मीडिया इसको बिना किसी कारण के सनसनीखेज तरीके से पेश करता है।