केमिस्ट से लेकर चौकीदार तक का किया काम, कड़े संघर्ष के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई बॉलीवुड में पहचान

WD Entertainment Desk
रविवार, 19 मई 2024 (11:19 IST)
nawazuddin siddiqui birthday: अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। नवाजुद्दीन का जन्म 1974 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ था। एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी कड़ा संघर्ष किया है। संघर्ष के दिनों में नवाजुद्दीन ने वॉचमैन और केमिस्ट का भी काम किया है।

हरिद्वार में गुरुकुल कंगरी विश्वविद्यालया से अपनी केमिस्ट्री में बीएससी की पढाई पूरी करने के बाद नवाजुद्दीन वडोदरा, गुजरात में एक कंपनी में बतौर केमिस्ट काम करने लगे। हालांकि उनके दिल में हमेशा से एक्टर बनने का ख्वाब था। इकसे बाद उन्होंने दिल्ली का रुख कर लिया और साल 1996 में 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' में दाखिला ले लिया।
 
दिल्ली में कई साल गुज़ारने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई जाने का फैसला किया। एक्टिंग करियर के स्ट्रगल के दौरान उन्होंने वॉचमैन और कुक का काम भी किया। मुंबई में कई रिजेक्शन झेलने के बाद आखिरकार उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में एक रोल मिला। इसके बाद से उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलते गए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को असली पहचान साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने फैजल का किरदार निभाया था। इसके बाद वह पीपली लाइव, कहानी, द लंच बॉक्स जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी कम से कम आठ फिल्में जिनमें उन्होंने अभिनय किया है, वह कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख