Raat Akeli Hai के ‘जटिल यादव’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा- ‘रियल लाइफ में भी लगाई फेयरनेस क्रीम’
गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (16:53 IST)
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के फिल्म ‘रात अकेली है’ रिलीज हुई है। फिल्म में उन्होंने सब-इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभाया है। फिल्म में नवाज अपने सांवले रंग को लेकर काफी परेशान रहते हैं और खुद को गोरा दिखाने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने रियल लाइफ में भी ऐसा करने की कोशिश की है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मैं कई फेयरनेस क्रीम इस्तेमाल कर चुका हूं। बल्कि एक बार तो मुझे पता ही नहीं चला कि जो मैं लगा रहा हूं वो Fair and Lovely नहीं, बल्कि कोई फर्जी क्रीम Fare and Lovely है। मैंने अपने आपको गोरा दिखाने के लिए काफी वक्त बर्बाद किया था।”
‘सैक्रेड गेम्स’ एक्टर ने आगे कहा, “क्या आपने बॉलीवुड में किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को काला देखा है? पहले मुझे अपने रंग की वजह से हीन भावना वाली फीलिंग आती थी, मगर बाद में मैंने एक अच्छी चीज महसूस की। अगर मैं अपने चेहरे का कुछ नहीं कर सकता तो मुझे अपने टैलेंट पर ध्यान देना चाहिए। मैं जानता था कि मेरी पर्सनालिटी कुछ भी नहीं है, इसीलिए मुझे इस ट्रॉमा से निकलने में वक्त लगा, मुझे खुशी है कि मैं इससे बाहर निकल पाया।”