नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की कंगना रनौट की तारीफ, बोले- वह एक ग्रेट प्रोड्यूसर

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (16:03 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही कंगना रनौट की फिल्म में नजर आने वाले हैं। कंगना अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' बना रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

 
फिल्म में नवाजउद्दीन 'शेरू' के रोल में नजर आने वाले हैं। नवाजुद्दीन ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा, कंगना एक ग्रेट प्रोड्यूसर हैं और हर दिन फिल्म के सेट पर आती हैं। वह अद्भुत तरीके से अपने एक्टर्स का ख्याल रखती हैं। फिल्म की पूरी यूनिट उनसे बहुत खुश रहती है। वह सिर्फ सजेशन देती हैं।
 
बता दें कि 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन के अपोजिट अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को साई कबीर निर्देशित कर रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी