फिल्म में नवाजउद्दीन 'शेरू' के रोल में नजर आने वाले हैं। नवाजुद्दीन ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा, कंगना एक ग्रेट प्रोड्यूसर हैं और हर दिन फिल्म के सेट पर आती हैं। वह अद्भुत तरीके से अपने एक्टर्स का ख्याल रखती हैं। फिल्म की पूरी यूनिट उनसे बहुत खुश रहती है। वह सिर्फ सजेशन देती हैं।