सेल्फी पोस्ट कर नीतू कपूर ने बताया शादी के 38 साल बाद ऐसा होता है हाल

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तय ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कौनसी बिमारी हुई है। ऋषि के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी वहीं हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर ऋषि के फोटो शेयर कर फैंस को उनकी तबियत की जानकारी देती रहती हैं। 
 
हाल ही में नीतू ने ऋषि कपूर के साथ लंच के दौरान की एक सेल्फी शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लंच डेट.. ये होता है शादी के 38 साल बाद, हसबैंड फोन में बिजी है और मैं सेल्फी क्लिक कर रही हूं।'
 
इस तस्वीर में ऋषि पत्नी के साथ होने के बावजूद अपने फोन पर काफी बिजी नजर आ रहे हैं। वहीं नीतू का पूरा ध्यान सेल्फी लेने पर है। ऋषि और नीतू कपूर के इस फोटो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
ऋषि कपूर, नीतू के साथ काफी दिनों से अमेरिका में ही हैं। 29 सितंबर को ऋषि कपूर मुबंई से रवाना हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी