करीना को पाउट करने की आदत
शो में जब करीना नें करिश्मा से पूछा कि तुम्हे किस चीज के बारे में ट्रोल किया गया है। तब करिश्मा बताया कि वह अपनी बहन के पाउट करने की आदत की वजह से हमेशा ट्रोल होती हैं। करिश्मा ने शो में बताया, सच कहूं तो यह तुम्हें लेकर था और काफी फनी था। यूजर्स ने लिखा था- आप अपनी बहन को कहो इतना पाउट न किया करे।
आगे करिश्मा ने बताया- अगर मैंने कभी लंबे वक्त तक करीना या फैमिली के साथ कोई फोटो पोस्ट नहीं की है तो करीना के फैंस मुझे लिखते हैं- प्लीज मैम, क्या आप एक फोटो पोस्ट कर सकती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये अद्भुत रिलेशनशिप है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही गुड न्यूज और तख्त में नजर आएंगी। गुडन्यूज में उनके साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ तो वहीं तख्त में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, नजर आएंगे। वहीं, करिश्मा कपूर लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं।