करीना की इस आदत की वजह से करिश्मा कपूर को होना पड़ा ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। इन दिनों जहां करिश्मा कपूर फिल्मी पर्दे से दूर हैं वहीं करीना कपूर रेडियो शो वॉट वुमेन वान्ट को लेकर चर्चा में है। इस शो में करीना सितारों के निजी जिंदगी से जुड़े पहलूओं को लोगो के सामने पेश करती हैं। 
 
हाल ही में इस शो में करीना की बहन करिश्मा कपूर पहुंची। इसी दौरान करिश्मा ने करीना से जुड़े कई राज और उनकी आदतों को लेकर खुलासा किया। करिश्मा ने यह भी खुलासा किया कि वे अपनी बहन करीना की वजह से सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।
 
यह बात सभी जानते हैं कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर नहीं हैं। इसलिए करीना के बारे में फैंस को कई बार उनकी बहन करिश्मा कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चल पाता है। करिश्मा अक्सर अपनी बहन करीना और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करती है।

करीना को पाउट करने की आदत
शो में जब करीना नें करिश्मा से पूछा कि तुम्हे किस चीज के बारे में ट्रोल किया गया है। तब करिश्मा बताया कि वह अपनी बहन के पाउट करने की आदत की वजह से हमेशा ट्रोल होती हैं। करिश्मा ने शो में बताया, सच कहूं तो यह तुम्हें लेकर था और काफी फनी था। यूजर्स ने लिखा था- आप अपनी बहन को कहो इतना पाउट न किया करे।
 
ALSO READ: इस वजह से सोनम कपूर नहीं चाहतीं कि मलाइका अरोरा बने उनकी भाभी!
आगे करिश्मा ने बताया- अगर मैंने कभी लंबे वक्त तक करीना या फैमिली के साथ कोई फोटो पोस्ट नहीं की है तो करीना के फैंस मुझे लिखते हैं- प्लीज मैम, क्या आप एक फोटो पोस्ट कर सकती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये अद्भुत रिलेशनशिप है।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही गुड न्यूज और तख्त में नजर आएंगी। गुडन्यूज में उनके साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ तो वहीं तख्त में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, नजर आएंगे। वहीं, करिश्मा कपूर लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी