नेपाल ने हटाया भारतीय फिल्मों पर लगा बैन, 'आदिपुरुष' पर रोक बरकरार

WD Entertainment Desk
शनिवार, 24 जून 2023 (10:59 IST)
Adipurush controversy: प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। लोग इस फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग और किरदारों को जिस तरह दिखाया गया है उस पर काफी नाराजगी जता रहे हैं। इस फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा रही है। वहीं फिल्म आदिपुरुष' में 'आपत्तिजनक' शब्दों और सीता के चित्रण पर नाराज नेपाल ने 19 जून से सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।
 
नेपाल फिल्म 'आदिपुरुष' में सीता को 'भारत की पुत्री' बताए जाने से काफक्ष नाराज था। अब नेपाल ने 'आदिपुरुष' को छोड़कर बाकी सभी हिंदी फिल्में दिखाए जाने की अनुमति दे दी है। काठमांडू के कई सिनेमाघरों में कई हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। 
 
नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि 'आदिपुरुष' को छोड़कर सभी नेपाली और विदेशी फिल्में शुक्रवार से प्रदर्शित की जाएंगी। 
 
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में देवी सीता को 'भारत की पुत्री' बताए जाने से नाराज काठमांडू के मेयर बलेंद्र शाह ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। कई लोगों का मानना है कि सीता, जिन्हें जानकी भी कहा जाता है, का जन्म दक्षिण-पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख