नेटफ्लिक्स की Squid Game ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (18:40 IST)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Squid Game ने अपनी अनूठी कहानी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्क्विड गेम ने पूरी दुनिया में तूफान ला दिया है। हाल ही में लॉन्च हुई साउथ कोरिया की इस वेब सीरीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  

 
नेटफ्लिक्स ने साउथ कोरिया की इस वेब सीरीज को अपना अबतक का सबसे बड़ा सीरीज लॉन्च बताया है। इस कोरियाई शो को रिलीज होने के एक महीने के भीतर ही 111 मिलियन (11 करोड़ 10 लाख) दर्शकों ने देखा है। ये अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
 
व्यूज के लिहाज से इस वेबसीरीज ने नेटफ्लिक्स की एक और वेब सीरीज ब्रिजर्टन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रिजर्टन वेब सीरीज को 28 दिनों में 82 मिलियन दर्शकों ने देखा था। 
 
नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि Squid Game को अबतक 111 मिलियन यानी 11 करोड़ 10 लाख दर्शकों ने देखा है। यह अबतक की हमारी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन चुकी है।
 
इस वेबसीरीज में 9 एपिसोड हैं। यह एक ऐसे ग्रुप की कहानी है जिसने एक सर्वाइवल गेम में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 45.6 बिलियन यानि लगभग 38.7 मिलियन डॉलर की प्राइस मनी जीती है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी