जब करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच रोमांस चल रहा था तब करीना कपूर से हवाई अड्डे से लेकर तो स्टुडियो की गलियों तक एक ही सवाल पूछा जाता था कि वे शादी कब कर रही हैं। सवालों से तंग आकर करीना ने शादी कर ली। कुछ महीने बीते ही थे कि फिर एक सवाल आ खड़ा हुआ। मां कब बन रही हो? करीना ने परेशान होकर कहा कि मुझे जल्दी नहीं है और इस बारे में सैफ मियां से पूछो।
पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि करीना मां बनने वाली हैं। फलां रात उन्हें डॉक्टर से मिलते देखा, लेकिन बात आई-गई हो गई। पिछले कुछ दिनों से इस बात को बहुत ही मजबूती से कहा जा रहा है कि करीना मां बनने वाली हैं। साढ़े तीन माह का गर्भ ही है उनको। बताओ, पता करने वालों ने ये बात तक पता कर ली।
खैर, बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि अपने पति के साथ करीना लंदन गई थीं, सैर-सपाटे के लिए और वहीं पर उन्होंने एक डॉक्टर से मुलाकात कर ली। मां बनने वाली बात को मजबूत आधार मिल गया। करीना के पास कोई फिल्म नहीं है, इसलिए यह कहा जा रहा है कि सब कुछ प्लानिंग से चल रहा है।