निक ने बताया कि उन्होंने किस तरह प्रियंका को प्रपोज किया था, उन्होंने अपने गानों और निजी पलों में सुने जाने वाले संगीत के बारे में बात की। निज जोनस (Nick Jonas) ने बताया कि उन्होंने जब प्रियंका को प्रपोज किया तो यह पूरी तरह से प्रपोजल नहीं था।
सिंगर ने कहा, ये प्रपोजल जैसा ही था। मैं अपने एक घुटने पर बैठा और कहा- तुम अब तक कहां थीं मेरी जिंदगी? निज जोनस ने कहा कि उन्होंने पारंपरिक अंदाज में प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज नहीं किया था। निक ने बताया- मैंने उनसे ये नहीं कहा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
निक जोनस ने बताया कि उनकी जिंदगी में प्रियंका चोपड़ा की राय मायने रखती है। निक ने कहा, वो पहली इंसान हैं जिसके लिए मैंने कुछ प्ले किया है। निक ने बताया, उसका इनपुट और ओपिनियन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, खास तौर पर उस वक्त जब ये सीधे तौर पर हमारे अनुभव या रिश्ते से जुड़ा हो।
निक ने कहा, मुझे लगता है कि ये ज्यादा तारीफ हो गई। एक अच्छी प्लेलिस्ट होना जरूरी है। मेरे पास भी अपनी एक सेक्स प्लेलिस्ट है। हालांकि मै इस प्लेलिस्ट में अपने गाने शामिल नहीं करता हूं। ये काफी अलग है। मैं चाहूंगा कि कोई और अपने अनुभव के लिए मेरे गानों का इस्तेमाल करे।