सलमान खान को भारी पड़ सकता है फैन का मोबाइल छीनना, NSUI ने की गोवा में बैन की मांग

बुधवार, 29 जनवरी 2020 (10:56 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ, जिसमें वह एक फैन का मोबाइल फोट छीनते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गोवा एयरपोर्ट का बताया जा रहा है।

 
वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान के साथ सेल्फी लेने के लिए एक फैन उनके आगे-आगे चल रहा था, लेकिन तभी भाईजान ने उस फैन का मोबाइल छीन लिया और वहां से आगे बढ़ गए। सलमान खान का ऐसा व्यवहार देखकर हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे। 
 
अब कांग्रेस की स्टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से सलमान खान की गोवा में एंट्री बैन करने की मांग की है। एनएसयूआई का कहना है कि सलमान जब तक इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते उन्हें गोवा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

ALSO READ: शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां का पेशावर में निधन
 
वहीं गोवा भाजपा के महासचिव और पूर्व सांसद नरेंद्र सावईकर ने भी सलमान खान को उनके अपमानजनक व्यवहार के लिए दोषी ठहराया है और बिना शर्त माफी की मांग की है। 
 
नरेंद्र सावईकर ने इस ट्वीट करते हुए लिखा है 'एक सेलिब्रिटी होने के नाते, लोग और आपके प्रशंसक सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी लेंगे। आपका रवैया और व्यवहार सबसे निराशाजनक है। आपको बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।'
 
सोशल मीडिया पर भी सलमान के इस व्यवहार से यूजर्स नाराज है। कुछ का कहना है कि हम भी सलमान के फैंस है लेकिन हमें ये अच्छा नहीं लगा कि उन्होंने ऐसा किया। वहीं किसी ने कहा, सलमान एक पब्लिक फिगर है उन्हें इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी