थप्पड़ की कहानी

मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (19:08 IST)
निर्माता : भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा
निर्देशक : अनुभव सिन्हा
कलाकार : तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी
रिलीज डेट : 28 फरवरी 2020 
 
अमृता (तापसी पन्नू) की विक्रम से शादी हो चुकी है। अमृता अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश है। विक्रम बहुत महत्वाकांक्षी है, लेकिन अमृता होममेकर बन कर ही खुश है। उसे अपने आपको पति के बाद दूसरे नंबर पर रखने में कोई आपत्ति नहीं है। 
 
अमृता को यकीन है कि विक्रम उसे बहुत प्यार करता है और अमृता की खुशी ही उसके लिए सब कुछ है। लेकिन एक दिन ऐसा होता है कि अमृता की जिंदगी में भूचाल आ जाता है। 
 
लोगों के सामने अमृता का पति उसे थप्पड़ जमा देता है। अमृता की इच्छाओं को धमकाता है। अमृता आहत होती है। वह अपने पति के इस व्यवहार और आसपास के लोगों की चुप्पी से स्तब्ध रह जाती है। 
 
पुरुष और स्त्री के रिश्ते पर फिल्म 'थप्पड़' सवाल उठाती है। क्या दोनों के बीच बराबरी का रिश्ता है? जब अमृता अपने पति से लड़ने का फैसला लेती है तो वह अपने आसपास की दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करती है कि वह भी बदलाव के लिए पहल करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी