कलाकार : तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी
रिलीज डेट : 28 फरवरी 2020
अमृता (तापसी पन्नू) की विक्रम से शादी हो चुकी है। अमृता अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश है। विक्रम बहुत महत्वाकांक्षी है, लेकिन अमृता होममेकर बन कर ही खुश है। उसे अपने आपको पति के बाद दूसरे नंबर पर रखने में कोई आपत्ति नहीं है।