Oppenheimer Box Office Collection: निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। इस फिल्म को लेकर भारत में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 'ओपेनहाइमर' ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
फिल्म ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन 15 प्रतिशन की छलांग लगाते हुए ओपेनहाइमर ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 31.50 करोड़ हो गया है।
वहीं सेम डे रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी ने पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसमें बाद दूसरे दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म बार्बी ने दो दिन में 11.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ओपेनहाइमर भले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है। फिल्म के एक इंटिमेट सीन में एक्टर सिलियन मर्फी भगवद् गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इसे धार्मिक ग्रंथों का अपमान बता रहे हैं।