Bharti Singh Podcast: ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं हैं। ओरी लगभग हर बी-टाउन पार्टीज में बॉलीवुड सेलेब्स के सीने पर हाथ रखकर सिग्नेचर पोज देते नजर आते हैं। कई स्टारकिड्स उनके खास दोस्त है।
भारती सिंह ने ओरी का परिचय देते हुए कहा, न तो उन्होंने कोई फिल्म की है और न ही कोई गाना, लेकिन फिर भी वह एक साल के भीतर मशहूर हो गए हैं। भारती, ओरी से पूछती हैं, 'महंगे हो?' इस पर वह कहते हैं, 'क्या मैं सस्ता दिखता है क्या?'
इसके बाद हर्ष ओरी से पूछते हैं, एक फोटो के लिए कितना चार्ज करते हैं? इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, '20 लाख रुपए।' ओरी का जवाब सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं।
ओरी कहते हैं, अगर वह किसी फैन को फोटो देते हैं, तो वह फीस नहीं लेते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति उनके पास आता है और उनसे फोटो मांगता है, तो वह सहमत हो जाते हैं और उससे 20 लाख रुपए की डिमांड करते हैं। वह किसी शो या कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 25 लाख रुपए फीस लेते हैं।