कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है। इस वायरस की मार बॉलीवुड पर भी खूब देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, न तो फिल्मों की शूटिंग हो रही है और न कोई फिल्म रिलीज हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि लॉकडाउन खुल भी गया तो शुरूआती दिनों में कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। क्योंकि हालात सामान्य होने में अभी और वक्त लगेगा।
ऐसे में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 जैसी बड़ी फिल्मों को खासा बड़ा नुकसान हो रहा है। फिल्म 83 अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन सिनेमाघर बंद और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दिया गया। बीच में खबरें आई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 83 जैसी फिल्मों को रिलीज किया जा सकता है।
खबरों की माने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म तमाम बड़ी फिल्म गुंजन सक्सेना, कूली नंबर 1, गिनी वेड्स सनी, इंदु की जवानी और शेरशाह जैसी फिल्मों के संपर्क में हैं। अगर भविष्य में ऐसी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होती है तो इन प्लेटफॉर्म की व्यूवअरशिप में खासा बढ़ोतरी होगी।