तांडव नामक वेबसीरिज के रिलीज होते ही हंगामा हो गया। इस सीरिज को देख कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची। सीरिज के कुछ दृश्य और संवादों पर आपत्ति ली गई। पुलिस में शिकायत की गई। कुछ शहरों में प्रदर्शन हुआ। कुछ मंत्रियों ने भी आपत्ति दर्ज कराई। अमेजन वेबसाइट का बॉयकॉट करने की बातें होने लगीं। मामला बढ़ा तो सैफ अली खान के घर पुलिस का पहरा लगा दिया।
यह वेबसीरिज पूरी तरह से काल्पनिक है और यदि किसी घटना या शख्स से समानता है तो यह संयोग मात्र है। सीरिज के कलाकार और क्रू मेंबर्स का किसी समुदाय, जाति, धर्म और धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाना नहीं था। न ही किसी संस्था, राजनैतिक पार्टी का अपमान करना था। लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए हम बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं।
यह सीरिज अमेजन प्राइम पर दिखाई जा रही है। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित इस सीरिज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, तिग्मांशु धुलिया जैसे कलाकार हैं। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा है।